
राजस्थान कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्रेन में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के अपने मिशन में जुटी है राजस्थान से 25 लोकसभा सीटों पर ज्यादा से ज्यादा एमपी जीता कर मोदी कि राह आसान बनाने कि लिए वसुंधरा राजे ने दिन रात एक कर दिया है कभी राहुल कि तर्ज़ पर गरीब के घर रोटी तो कभी केजरीवाल पैटर्न पर जनता दरबार लगा कर बीजेपी के मिशन 272+ को कामयाब बनाने के प्रयास में लगी है राजस्थान कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे।